scorecardresearch
 
Advertisement

कैथल रैली में बोले शाह- इस बार बनेगी 75 पार वाली सरकार

कैथल रैली में बोले शाह- इस बार बनेगी 75 पार वाली सरकार

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज हरियाणा के दौरे पर हैं. यहां कैथल में उन्होंने जनसभा को संबोधित कर चुनाव अभियान का आगाज किया. शाह ने भरोसा जताया कि हरियाणा में इस बार 75 सीटों के पार वाली बीजेपी सरकार बनने जा रही है. रैली में अमित शाह ने विपक्षी कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, 'अभी-अभी चुनाव शुरू हुआ है और हमारे विरोधियों को मालूम ही नहीं पड़ रहा कि चुनाव की शुरुआत पूरब से करें, पश्चिम से करें, उत्तर से करें या दक्षिण से करें उनके पास कोई दिशा नहीं है.'

BJP President Amit Shah is on a campaign trail in Haryana where the assembly polls are scheduled to take place later this month. Addressing a rally in Kaithal, the BJP National President said that it was the Modi government which showed the courage to withdraw the special status of Jammu and Kashmir under article 370.

Advertisement
Advertisement