हरियाणा के कैथल में बीजेपी के उम्मीदवार अपना चुनाव चिन्ह ही भूल गए. उन्होंने वोटरों से INLD के चुनाव चिन्ह पर बटन दबाने को कहा तो लोग मजाक उड़ाने लगे. हालांकि जल्द ही बीजेपी उम्मीदवार लीलाराम ने अपनी गलती सुधार ली. दरअसल, लीलाराम काफी वक्त तक INLD में रहे हैं. शायद यही वजह है कि वो पुरानी पार्टी को भूल नहीं पाए हैं.
The Bharatiya Janata Party candidate from Kaithal(Haryana) Leela Ram has mistakenly urged people to vote for INLD symbol in Haryana Assembly elections. Later, he corrected his mistake. Notably, before joining BJP he represented INLD. Watch this video.