एक उम्मीदवार बाइक पर चल पड़ा है तो दूसरा उम्मीदवार लड्डू से तौला जा रहा है. कुछ इस तरह की तस्वीर आपको कैथल की विधानसभा में नजर आ जाएगी. 'कैथल बोलती भी और तौलती भी है' के नारे के साथ कांग्रेस के दिग्गज नेता रणदीप सुरजेवाला खुद को तराजुओ में तौलवा रहे हैं. लेकिन सवाल ये है कि कैथल में कौन मारेगा बाजी? ग्राउंड रिपोर्ट दे रही हैं आजतक संवाददाता मौसमी सिंह.