scorecardresearch
 
Advertisement

हरियाणा: BJP विधायक दल की बैठक में 2 डिप्टी CM पर चर्चा

हरियाणा: BJP विधायक दल की बैठक में 2 डिप्टी CM पर चर्चा

दिवाली के शुभ मुहुर्त पर खट्टर सरकार अपनी दूसरी पारी शुरू करेंगे. सूत्रों के मुताबिक कल दोपहर 2 बजे मनोहर लाल खट्टर दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. सूत्रों के मुताबिक इस बार खट्टर सरकार में दो-दो डिप्टी हो सकते हैं. जेजेपी कोटे से डिप्टी कोटा तय है. बीजेपी से अनिल विज भी दूसर उप मुख्यमंत्री हो सकते हैं. उधर, जेजेपी में भी कयासबाजी तेज है कि डिपट्टी सीएम की कुर्सी पर दुष्यंत बैठेंगे या उनकी माता के पास ये पद जाएगा.

Hours after sealing the alliance with Dushyant Chautala (Jannayak Janta Party) in Haryana by offering the deputy CM post to the 11-month old party, Bharatiya Janata Party MLAs in the state have now demanded a deputy chief minister post for the saffron party too. Earlier, BJP promised JJP that it will get the deputy chief minister post in Haryana but now the BJP has demanded two deputy chief ministers for the state, one from both the parties.

Advertisement
Advertisement