इस साल मई महीना कर्नाटक चुनाव में राजनीति गर्मागर्मी का गवाह बना लेकिन ये कोई पहली बार नहीं था कि इस महीने में जोड़ तोड़ की सरकार बनाई गई. आज से 36 साल पहले भी हरियाणा राजनीति में मई महीने में विधानसभा चुनावों के बाद ऐसी ही गर्मागर्मी देखने को मिली थी. जब कांग्रेस के भजन लाल ने हरियाणा के गवर्नर गणपत राव देवजी तपासी की मदद से पूर्ण बहुमत से पहले ही सरकार बना ली थी और लोकदल और भाजपा के नेता देवीलाल को 47 विधायकों का समर्थन होने के बावजूद हार का मुंह देखना पड़ा था. हरियाणा का वो चुनाव दलबदल राजनीति का जनक माना जाता है. तो चलिए सुनाते हैं आपको 36 साल पुराना ये किस्सा.