scorecardresearch
 
Advertisement

1982 के हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुड़ा एक रोचक किस्सा KissaAajtak

1982 के हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुड़ा एक रोचक किस्सा KissaAajtak

इस साल मई महीना कर्नाटक चुनाव में राजनीति गर्मागर्मी का गवाह बना लेकिन ये कोई पहली बार नहीं था कि इस महीने में जोड़ तोड़ की सरकार बनाई गई. आज से 36 साल पहले भी हरियाणा राजनीति में मई महीने में विधानसभा चुनावों के बाद ऐसी ही गर्मागर्मी देखने को मिली थी. जब कांग्रेस के भजन लाल ने हरियाणा के गवर्नर गणपत राव देवजी तपासी की मदद से पूर्ण बहुमत से पहले ही सरकार बना ली थी और लोकदल और भाजपा के नेता देवीलाल को 47 विधायकों का समर्थन होने के बावजूद हार का मुंह देखना पड़ा था. हरियाणा का वो चुनाव दलबदल राजनीति का जनक माना जाता है. तो चलिए सुनाते हैं आपको 36 साल पुराना ये किस्सा.

Advertisement
Advertisement