लंबे समय से कानून को चकमा देने में जुटे सतलोक आश्रम के बाबा रामपाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अपने आश्रम में ही छुपे रामपाल ने बचने के लिए हर जुगत भिड़ाई, लेकिन अब उसे मेडिकल चेकअप के बाद हाईकोर्ट में पेश किया जाएगा.
haryana police arrested sant rampal from satlok aashram