हरियाणा की सिंगर हर्षिता दहिया मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है. हरियाणा पुलिस ने दावा किया है कि हर्षिता का जीजा दिनेश ने सुपारी देकर कत्ल कराने की बात कबूल ली है. दिनेश हर्षिता की मां की हत्या के मामले में जंल में बंद है. पुलिस ने रिमांड पर लेकर कल से पूछताछ कर रही है. दिनेश पर हर्षिता से रेप का भी आरोप है. उसकी बहन का आरोप है कि जब हर्षिता 10वीं में थी तो दिनेश ने स्कूल से उठाकर दरिंदगी की.