हरियाणा की बेटी ने पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन किया है. सोनीपत की रहने वाली मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब जीता है. चीन के सान्या में हुए मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में मानुषी ने इंग्लैंड, फ्रांस और मैक्सिको की प्रतियोगियों को पस्त करके खिताब अपने नाम किया. मानुषी से पहले साल 2000 में प्रियंका चोपड़ा मिस वर्ल्ड बनी थीं. यानी 17 साल बाद एक बार फिर मिस वर्ल्ड का खिताब भारत के नाम हुआ.