पूरी दुनिया ने दो विश्व युद्ध देखें हैं लेकिन चीन अब भी उसी दौर की विस्तारवादी नीति पर चल रहा है और अपने पड़ोसियों देशों की जमीन पर अवैध दावा करने में लगा है. हालात ये हैं कि पूरा विश्व गुटों में बंटता जा रहा है. क्या ये तीसरे विश्व युद्ध के संकेत हैं. इस पर देखें ये खास प्रोग्राम.