scorecardresearch
 
Advertisement

US Election: भारत में भी खासा उत्साह, ट्रंप की जीत के लिए क‍िए जा रहे हवन-पूजन

US Election: भारत में भी खासा उत्साह, ट्रंप की जीत के लिए क‍िए जा रहे हवन-पूजन

अमेरिकी चुनाव खासकर डोनाल्ड ट्रंप को लेकर भारत में खासा उत्साह है. ट्रंप की जीत की कामना के लिए कई शहरों में हवन-पूजन का आयोजन किया गया. दिल्ली के दिलशाद गार्डन में हिन्दू सेना के कार्यकर्ताओं ने ट्रंप की जीत की कामना करते हुए यज्ञ और हवन किया. दिल्ली से दूर प्रयागराज में भी ट्रंप की जीत के लिए यज्ञ हवन किया गया. संगम नगरी में बड़े हनुमान मंदिर के छोटे महंत स्वामी आनन्द गिरी ने वैदिक ब्राह्मणों के साथ हवन कर ट्रंप की जीत की कामना की. उधर, ओडिशा के पुरी का समंदर किनारा भी अमेरिकी चुनाव के रंग से अछूता नहीं रहा. यहां के मशहूर गोल्डन बीच पर मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने रेत पर डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन की कलाकृति बनाई.

Ahead of the announcement of the US Presidential election results 2020, workers and supporters of Hindu Sena carried out 'havan' for Donald Trump's victory. A 30-minute special prayer was performed with rituals by the Hindu Sena at a temple in East Delhi, India Today reported. On the other hand, Bade Hanuman Temple's Mahant Swami Anand giri and other Brahmins also performed Havan for Donald Trump's victory. Watch the video.

Advertisement
Advertisement