scorecardresearch
 
Advertisement

गुजरात में बाढ़ की तबाही

गुजरात में बाढ़ की तबाही

गुजरात का मंजर अब डराने लगा है. गांव के गांव पानी में डूबे हुए हैँ. सड़कें, बस्तियां, खेल, खलिहान सब पर मटमैले पानी की चादर बिछी हुई है. ट्रक हों या कारें कागज की कश्ती की तरह पानी में डूब चुके हैँ. गुजरात के बनासकंठा और पाटन में पिछले तीन दिनों में भारी बारिश से जो आपदा आई है, उसकी तस्वीरों ने सबको हिलाकर रख दिया है. कहीं नदियां उफान पर हैं. कहीं चमचमाती सड़कें पूरी तरह टूट फूट चुकी हैं. कहीं सड़कों पर एनडीआरएफ के जवान नावों से लोगों को रेस्क्यू करते नजर आते हैं. तो कहीं वायु सेना इस तरह देवदूत बनकर लहरों से जिंदगी को बचाती नजर आ रही है. सेना के बहादुर जवान कहीं लोगों को पानी से निकाल रहे हैं तो कहीं राहत और बचाव सामग्री बांट रहे हैं. मंगलवार को तीन सौ किलो से ज्यादा खाद्य सामग्री बाढ़ पीड़ितों के बीच गिराई गईं.

Advertisement
Advertisement