मुंबई में नए निशाने तलाशे जा रहे थे. एक बार फिर धमाके की साजिश रची जा रही थी. ये अहम खुलासे हुए हैं डेविड हेडली और तहाव्वुर राणा की गिरफ्तारी के बाद. इन दोनो को एफबीआई ने शिकागो एयरपोर्ट पर लश्कर से सांठगाठ के आरोप में गिरफ्तार किया है. शक जाहिर किया जा रहा है कि पिछले साल हुए मुंबई धमाकों में भी इनदोनो का हाथ था.