क्या डेविड कोलमन हेडली की साजिश हिन्दुस्तान में दहशत की फौज तैयार करने की थी? क्या वो यहां आतंक की टीम बनाने आया था? हेडली के बारे में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. जानकारी के मुताबिक हेडली ने मुंबई और कोच्चि के अखबारों में नौकरी का विज्ञापन दिया था.