लश्कर के आतंकी डेविड हेडली के तार पाकिस्तान की सेना से भी जुड़े थे, ये खुलासा हुआ है आतंकी के ईमेल से. डेविड ने ये भी कबूल किया है कि वो अपने ईमेल से सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देता रहा. पड़ताल ये भी की जा रही है कि डेविड के तार मुंबई हमलों से जुड़े थे या नहीं.