देश में कोरोना के मामलों का ताजा आंकड़ा आ गया है. कोरोना केस 2 लाख 86 हजार के पार पहुंच गए हैं. कोरोना से मरने वालों की संख्या 8 हजार से ज्यादा हो गई है. राहत की बात ये है कि कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 1 लाख 41 हजार के पार पहुंच गई हैं. जबकि एक्टिव केस 1 लाख 37 हजार से ज्यादा हैं. पिछले 24 घंटे में करीब 10 हजार केस सामने आए हैं और 350 से ज्यादा लोगों ने कोरोना से जान गंवाई है, जबकि 5 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. देखें हेल्थ बुलेटिन.
The coronavirus pandemic in India touched another new peak today. Coronavirus tally in India surged past 2.86 lakh. Maharashtra registered the highest spike in daily coronavirus cases while Tamil Nadu saw an explosion on new cases in last 24 hours. Watch the video for more information.