scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना से जंग: बेहतर हुआ रिकवरी रेट, अब ज्यादा ठीक हो रहे मरीज!

कोरोना से जंग: बेहतर हुआ रिकवरी रेट, अब ज्यादा ठीक हो रहे मरीज!

कोरोना से देश और दुन‍िया की लड़ाई जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देश के कोरोना से जुड़े अपडेट पर जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताब‍िक, देश में कोरोना का रिकवरी रेट 48.07 फीसदी हो गया है. वहीं, देश में टेस्टिंग की सुविधा बढ़ाई गई है. देश में हर दिन 1 लाख 20 हजार से ज्यादा टेस्टिंग हो रही है. इस बीच सरकार ने कोरोना के गंभीर मरीजों के इस्तेमाल के लिए रेमडेसिविर दवा को मंजूरी भी दे दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने और क्या अहम जानकारी दी, जानने के ल‍िए देखें वीड‍ियो.

The Union Health ministry on Tuesday said Our Covid-19 fatality rate is 2.82 per cent as against 6.13 per cent globally. Our Covid-19 fatality rate is amongst the lowest in the world. We have been able to achieve this due to timely identification of cases and proper clinical management.

Advertisement
Advertisement