सलमान खान की जमानत पर शुक्रवार को मुंबई हाईकोर्ट फैसला सुनाएगा. दो दिन की अंतरिम जमानत के बाद अगर कोर्ट ने सलमान की जमानत खारिज कर दी तो उन्हें आर्थर रोड जेल जाना होगा. सलमान के केस में पीड़ित शेख अब्दुल्ला का कहना है कि सलमान को जेल न हो जबकि कोर्ट 6 मई 5 साल की सजा सुनाई है.
hearing in mumbai high court on salman bail