बातों बातों में सोनिया गांधी के दिल की बात बाहर आ गई. दिन रात काम का बोझ, रोज राजनीति  की वही चिक चिक, इन सबसे कभी कभार सोनिया गांधी भी परेशान हो जाती हैं. वो कहती हैं कि राजनीति का स्कूल बंक करके उन्हें भी अच्छा लगता है.