सूरज आसमान से आग उगल रहा है. तपते सूरज की दहकती किरणें झुलसा रही हैं और अपनी तपिस से सभी को डरा रही हैं. गर्म हवाओं के थपेड़ों ने बाहर निकलना मुहाल कर दिया है. बहता पसीना लोगों के छक्के छुड़ा रहा है, हर किसी की जुबान पर बस यही फरियाद है, ‘कब मिलेगी गर्मी से निजात’.