scorecardresearch
 
Advertisement

जून के महीने में जलाने वाली प्रचंड गर्मी, कई शहरों में रेड अलर्ट जारी

जून के महीने में जलाने वाली प्रचंड गर्मी, कई शहरों में रेड अलर्ट जारी

आसमान से आग बरस रही है. लोगों के लिए घर से निकलना मुश्किल हो गया है. राजस्थान के चुरू में पारा 50 पार कर गया है. देश के कई शहरों में पारा 50 छूने की ओर है. शहर-शहर जानलेवा गर्मी का कहर जारी है. दिल्ली हो या मध्यप्रदेश, राजस्थान हो या हिमाचल, यूपी हो या पंजाब प्रचंड गर्मी का टॉर्चर झेलने को मजबूर हैं. श्रीगंगानगर में 50 डिग्री के आसपास पहुंचा पारा, 30 मई 1944 का टूटा रिकॉर्ड. मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम भारत में पंजाब-हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है.

Heat wave conditions intensified in parts of northern India with temperatures soaring to 50 degree Celsius. Churu and Sri Ganganagar districts in Rajasthan recorded the highest temperature at 50 degrees Celsius. Red alert issued in Delhi, Uttar Pradesh, Rajasthan and several other regions.

Advertisement
Advertisement