कोरोना संकट के बीच भारत अब लॉकडाउन से अनलॉक की तरफ बढ़ रहा है. दिल्ली में भी बाजार और दुकानें खुल गई हैं. दफ्तर भी खुले हैं लेकिन सीमाएं सील कर दी गई हैं. अब हरियाणा और यूपी के लोग दिल्ली नहीं आ सकते. दिल्ली सरकार ने ये फैसला एक हफ्ते के लिए लिया है लेकिन सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोगों से राय मांगी है कि आगे क्या करना चाहिए? हल्ला बोल में इसी मुद्दे पर चर्चा के दौरान AAP प्रवक्ता राघव चड्ढा और बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया के बीच तीखी बहस छिड़ गई. बहस के दौरान केजरीवाल पीएम बनेंगे, राघव चड्ढा के बयान पर भड़के गौरव भाटिया.