उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों में जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है लेकिन मौत का आंकड़ा आज भी बढ़कर 41 हो गया. लेकिन इस त्रासदी के बीच राजनीति जिस शब्द को लेकर बैठ गई है वो है राजधर्म. गुरुवार को राष्ट्रपति के सामने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में कांग्रेस ने गुहार लगाई थी कि सरकार को राष्ट्रपति जी राजधर्म याद दिलाएं. आज बीजेपी ने पलटवार किया कि पड़ोसी देशों के प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को नागरिकता पर अपने स्टैंड से पलटने वाली कांग्रेस किस राजधर्म की बात कर रहे हैं? इसी मुद्दे पर बहस के दौरान सवाल उठा कि क्या पोशाक देखकर हुई ताहिर हुसैन पर कार्रवाई. इसी पर देखें एंकर रोहित सरदाना के तीखे सवाल और पैनेलिस्ट में तीखी बहस.
Suspended AAP councillor has gone missing after an FIR has been registered against him in connection with the murder of IB operative Ankit Sharma who was killed in Delhi violence. On Aaj Tak show Dangal, watch the heated debate on factors responsible for Delhi violence.