scorecardresearch
 
Advertisement

यूपी-हरियाणा ने बॉर्डर किया तो दिल्ली क्यों नहीं? क्या बोले यूपी के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह

यूपी-हरियाणा ने बॉर्डर किया तो दिल्ली क्यों नहीं? क्या बोले यूपी के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह

कोरोना महामारी के बीच भारत अब लॉकडाउन से अनलॉक की तरफ बढ़ रहा है. इस बीच दिल्ली में भी बाजार, दुकानें और दफ्तर खुल गए हैं. लेकिन दिल्ली की सीमाएं सील कर दी गई हैं. अब हरियाणा और यूपी के लोग दिल्ली नहीं आ सकते. दिल्ली सरकार ने ये फैसला एक हफ्ते के लिए लिया है लेकिन सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोगों से राय मांगी है कि आगे क्या करना चाहिए? हल्ला बोल में इसी मुद्दे पर चर्चा के दौरान यूपी सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह से पूछा गया कि यूपी-हरियाणा ने बॉर्डर सील किया तो दिल्ली क्यों नहीं? देखें क्या बोले यूपी के मंत्री.

Politics escalated over Delhi CM Arvind Kejriwal announcing the sealing of Delhi borders on Monday. While BJP accused Kejriwal of partial behaviour for sealing borders, AAP spokesperson Raghav Chadha defended the decision. On Aaj Tak show, UP Minister Sidharth Nath wasa questioned, how sealing of Delhi borders is different from the closure of Uttar Pradesh borders during coronavirus crisis. here is his reply.

Advertisement
Advertisement