scorecardresearch
 
Advertisement

आधा हिंदुस्तान भीषण गर्मी की चपेट में, कई जगह पारा 50 के पास

आधा हिंदुस्तान भीषण गर्मी की चपेट में, कई जगह पारा 50 के पास

इन दिनों आधा हिंदुस्तान भीषण गर्मी की चपेट में है. यूपी के प्रयागराज में शुक्रवार को पारा 48 डिग्री के पार पहुंच गया. लोग इस भीषण और शरीर जला देने वाली तपिश से परेशान नज़र आए. कानपुर में भी कल दोपहर तापमान 46.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. ये इस सीजन का सबसे गर्म दिन था. यूपी ही नहीं दिल्ली भी गर्मी से बेहाल है. भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से ऊपर चढ़ता पारा शुक्रवार को 47 डिग्री पर जा पहुंचा. इस तरह 31 मई शुक्रवार का दिन इस मौसम का अब तक का सबसे गर्म दिन साबित हुआ. नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी तापमान 45 से 46 डिग्री के बीच दर्ज किया गया.

Heatwave intensified in parts of northern India. Delhi recorded the hottest day in May in six years as mercury soars to 46.8 degrees Celsius. Also, Prayagraj in Uttar Pradesh recorded 48 degree Celsius compelling people to stay indoors. Mercury soars to 46.2 degrees Celsius in Kanpur. Extremely hot weather has been recorded in Noida, Ghaziabad, Gurugram and Faridabad with temperature varying from 45 to degree Celsius.

Advertisement
Advertisement