सर्दी के मौसम में सर्दी ना होने से परेशान लोगों के लिए आज की सुबह रोज से अलग थी. सुबह जब लोग बाहर निकले तो रोज की तरह साफ, गुनगुने मौसम की जगह घने कोहरे और ठंड ने ले रखी थी. पूरी दिल्ली में छाए घने कोहरे ने सड़क पर दौड़ते वाहनों को रेंगने पर मजबूर कर दिया.