26 जनवरी को भारत के गणतंत्र दिवस के मद्देनजर हुई फुल ड्रेस रिहर्सल से दिल्ली में जाम लग गया है. जाम की वजह से सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हुई हैं. सुबह से ही महामाया फ्लाईओवर, कालिंदी बैराज, मयूर विहार फेज-1 सहित कई इलाकों में लंबा जाम लग गया. जाम का असर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर भी रहा. यहां घंटों जाम लगा रहा.सड़कों पर जाम होने से सुबह ऑफिस जाने वाले लोग भी लेट हो गए. जबकि सुबह से जो जाम लगा रहा वह दोपहर 12 बजे तक भी सामान्य नहीं हुआ. वहीं रिहर्सल की वजह से सड़कों के अलावा वायु मार्ग भी प्रभावित रहा. दिल्ली का हवाई मार्ग सुबह 10.35 बजे से लेकर 12.15 तक बंद रहा.