दिल्ली में रविवार सुबह झमाझम बारिश हुई. बारिश से लोगों को गर्मी से तो राहत मिल गई लेकिन कई जगह पर लोगों को जमजमाव के कारण परेशानी का भी सामना करना पड़ा. ओखला अंडरपास में बेतहाशा पानी भर गया. ओखला अंडरपास दिल्ली के महत्वपूर्ण रास्तों में से है जो सरिता विहार, नोएडा, आश्रम आदि जगहों को जोड़ता है. देखें ओखला अंडरपास से ग्राउंड रिपोर्ट.