देर रात से ही दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. गुरुग्राम और पश्चिम दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश के बाद जलभराव हो गया है और कई इलाकों में लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है. सुबह स्कूल और दफ्तरों के लिए निकले लोगों को भारी बारिश के कारण घुटनो तक पानी में निकलना पड़ा. कई स्कूलों ने भारी बारिश के मद्देनजर स्कूल बंद कर दिए हैं. एक महिला की भी मौत की खबर है.
There is heavy rains in many areas of Delhi-NCR since late night. In many areas of Gururgram and West Delhi there has been waterlogging after heavy rains and in many areas people are facing traffic jams.