बारिश ने देश के कई इलाकों में दस्तक दे दी है और जगह-जगह कोहराम मचा रही है. एक तरफ मुंबई शहर समंदर में तब्दील हो गया तो वहीं उत्तराखंड में सैलाब सड़कों पर उतर आया है. आधे घंटे की बारिश से हाहाकार मच दिया. चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. दर्जनों घरों और दुकानों में मलबा भर गया. इतना ही नहीं, पानी घरों को फाड़कर नाले के रूप निकलने लगा. तबाही की इस बारिश से पुरोला ,उत्तरकांशी, देहरादून, हिमांचल में यातायात ठप्प हो गया. वहीं कई इलाकों में पेड़ और रोड बह जाने से रास्ते जाम हो गए.
Rain hit many areas of the country. Mumbai converted into a sea, while in Uttarakhand, roads are flooded. This is impact of half an hour of rain. people are terrified. Debris filled in dozens of homes and shops. Not only this, houses have been flooded and started to form the drain. With this heavy rain traffic in Purola, Uttarkanshi, Dehradun, Himachal has been stalled. In many areas, the roads were blocked due to the flow of debris and trees.