दिल्ली में हो रही रुक रुक के बारिश से कई जगह जलभराव हो गया है. नार्थ दिल्ली के ज़ख़ीरा अंडरपास में जलभराव से कार वाला डूबने से बाल बाल बचा है. समय रहते पानी के अंदर फंसे कार सवार को लोगों ने बचाया. रात भर बारिश से सुबह जखीरा अंडरपास के नीचे काफी पानी जमा हो गया जिसमें एक डीटीसी की बस, ओटो, ट्रैक्टर और कार जलभराव के बीच फंस गईं. कार, ऑटो को तो लोगो ने निकाल दिया है जबकि बस घंटों फंसी रही. वहीं दिल्ली के तुगलकाबाद में अंडरपास को जलभराव में पार करते वक्त हादसा हो गया. बैलगाड़ी से लोग गंदे पानी में गिर गए. देखिए वीडियो.
Heavy rain greeted Delhi to a pleasant morning Thursday but led to waterlogging in several parts of the national capital, throwing traffic out of gear. A car drowned by waterlogging in Zakhira underpass in North Delhi. The Zakheera underpass is completely waterlogged due to overnight rain in which a DTC bus, auto, tractor and a car got stuck. Watch this video.