10 घंटे की बारिश में मुंबई पानी-पानी हो गई. कई इलाके अब भी डूबे हुए हैं. कई इलाकों में घुटने भर पानी है. कई लोग रात भर फंसे रहे. एनडीआऱएफ की टीम ने 2 लोकल ट्रेन से देर रात 290 लोगों को रेस्क्यू किया. रेल पटरियों पर पानी भर जाने के कारण ट्रेनें फंस गई. फिर मदद के लिए एनडीआफ को आना पड़ा. एडीआरएफ की टीम ने दो लोकल ट्रेनों में फंसे 290 यात्रियों को सुरिक्षत तरीके से बाहर निकाल लिया.