मूसलाधार बारिश और बाढ़ से पहाड़ों का भी हाल-बेहाल है. सबसे बड़ी समस्या भूस्खलन यानी पहाड़ टूटने की है. तेज बारिश से रुढ़की शहर समंदर में तब्दील हो गया तो घंटे भर की मूसलाधार बारिश ने ही शिमला का हाल-बेहाल कर दिया. उत्तराखंड और हिमाचल में आज प्रलय बरसने की आशंका है.