सिर्फ उतराखंड में ही नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश में भी कुदरत अपना कहर बरपा रहा है. लगातार बारिश के चलते कई पहाड़ खिसक चुके हैं. यही नहीं स्थानिय लोगों की फसलें और घर तबाह हो रहे हैं. यहां तक की सेब की फसल भी मंडी तक नहीं पहुंच पा रही है. शिमला जिले के रामपुर गांव का संपर्क तकरीबन 35 गांवों से टूट चुका है.
Heavy rain triggers landslide in Himachal Pradesh