आधे हिंदुस्तान में जल तांडव ने लोगों की रातों की नींद और दिन का चैन छीन लिया है. कहीं मूसलाधार बारिश ने जिंदगी की रफ्तार को सुस्त कर दिया हैं. तो कहीं बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. पश्चिम में कच्छ से पूरब में कामरुप तक बाढ़ और बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. पहाड़ी इलाकों का तो हाल और बुरा है. खासकर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड का.