पूर्वोत्तर मानसून ने तमिलनाडु के उत्तरी तटीय जिलों में तबाही मचा रखी है. भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बस्तियां, फसल बर्बाद हो गईं. परिवहन और संचार भी प्रभावित हुआ है. राज्य में बारिश से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 105 हो गई है. इस बीच, सेना और वायुसेना का बचाव अभियान भी जारी है. मौसम विभाग ने तमिलनाडु के साथ ही पुडुचेरी और तटीय आंध्रप्रदेश में अगले तीन दिन में भारी बारिश का अनुमान जताया है.