बारिश की बूंदे हफ्तेभर से पूरे भारत को तड़पा रही हैं. जिस मौसम में रिमझिम फुहारें जिंदगी में संगीत भरती हैं, इस बार उस मौसम में बूंदों का सैलाब, जिंदगी में आफत भर रहा है. आफत की इस बारिश ने दिल्ली, मुबई और बिहार कोई भी अछूता नहीं है.