चीन के भी कई प्रांतों में बारिश और बाढ़ का कहर जारी है. चीन के गांसू प्रांत में भारी बारिश के बाद कीचड़ के मलबे का ढेर सैलाब की तरह बह निकला. इसकी चपेट में करीब 10 हजार स्थानीय आ गए. कई लोगों को बचने के लिए अपनी छतों के ऊपर घंटों तक रेस्क्यू के लिए इंतजार करना पड़ा. कीचड़ और सैलाब ने शहर को अपनी चपेट में ले रखा है.