हिमाचल प्रदेश में बारिश और बाढ़ से हाहाकार मचा है. कहीं बादल फट रहा है, तो कहीं सैलाब तबाही मचा रहा है. जहां मंडी में बादल फटने के बाद सैलाब ने तबाही मचाई, तो वहीं चंबा में कीचड़ का सैलाब शहर में घुस आया. बारिश तो बारिश....लुढ़कते पहाड़ भी बड़ी आफत बनकर लोगों को बेहाल कर रहे हैं. देखिए देश तक का पूरा वीडियो....