बाढ़ ने ताकत दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. उत्तराखंड से लेकर हिमाचल- राजस्थान- पंजाब- मध्य प्रदेश- दिल्ली तक सैलाब का डर बढ़ चुका है. बाढ़ और भूस्खलन से सबसे भयानक हालात उत्तराखंड के हैं, उत्तराखंड के आठ जिलों में त्राहि त्राहि मची है, कई जगह बादल फटने के बाद कोहराम मचा हुआ है तो कई जगह भूस्खलन से पहाड़ टूटकर सड़कों पर गिर रहे हैं. उत्तरकाशी, लामबगड़, बागेश्वर, चमोली और टिहरी में तो हालात बहुत बुरे हैं. देखें वीडियो.
Incessant rains and floods wreaked havoc in parts of India including Uttarakhand, Rajasthan and Madhya Pradesh. Landslides, flooded roads, overflowing rivers have derailed normal life in many states. At least 47 people have died and thousands displaced after incidents of cloudburst and landslides in eight districts of Uttarakhand. High alert have been sounded in Uttarakhand with no relief from rains for another 48 hours. Watch this video for more details.