बाढ़ और बारिश से पहाड़ पर हाहाकार है...उत्तराखंड से हिमाचल तक आसमान से आफत बरस रही है. सोमवार को तो हिमाचल के शिमला में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई. वहां प्रचंड बारिश से जगह-जगह मलवा सड़कों पर आ गिरा, जिससे सैकड़ों रास्ते बंद हो गए. 40 से ज्यादा कारें मलबे में या तो अदृश्य हो गयीं या फिर गाड़ियों का कुछ हिस्सा ही दिखाई दे रहा था. हिमाचल के हर हिस्से से तबाही की खौफनाक तस्वीरें आ रही हैं.