उत्तर भारत में कुदरत का मिज़ाज बिगड़ गया है. अगले 48 घंटे आफत से भरे हो सकते हैं. पिछले दो दिनों में मौसम ऐसा बदला कि ठंड फिर से पलट कर आ गई है. पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फ़बारी के साथ-साथ मैदानी इलाकों में झमाझम बारिश हुई और कहीं कहीं ओले गिरे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक ये बदलाव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से आया है जो अगले 36 से लेकर 48 घंटे तक जारी रहेगा.