scorecardresearch
 
Advertisement

मूसलाधार बारिश से दिल्ली बेहाल, कहीं डूबी गाड़ियां, कहीं भारी जाम

मूसलाधार बारिश से दिल्ली बेहाल, कहीं डूबी गाड़ियां, कहीं भारी जाम

बाढ़ और बारिश की वजह से देश के कई हिस्सों में बेहिसाब मुसीबत खड़ी हो गई है. उत्तर भारत हो या दक्षिण के राज्य चारों ओर संकट ही संकट दिख रहा है. सबसे ज्यादा ज्यादा खतरा पहाड़ों पर बढ़ा है. क्योंकि लगातार बारिश की वजह से सड़कें धंसने लगी हैं. नदियों में उफान है. आज सुबह की बारिश में दिल्ली डूबने लगी. कई अंडरपास पानी से भर गए, गाड़ियां फंस गईं. सड़क पर ट्रैफिक की रफ्तार सुस्त पड़ गई. देखिए ये रिपोर्ट.

Heavy rains lashed many parts of the national capital early Thursday. The heavy rain has caused waterlogging and traffic jams at several places in Delhi. Meanwhile, the India Meteorological Department (IMD) has predicted thunderstorms with light to moderate intensity rain over and adjoining areas of most places in the national capital. Watch this video.

Advertisement
Advertisement