scorecardresearch
 
Advertisement

उत्तरकाशी: 3 फीट बर्फ की मोटी चादर से ढका गंगोत्री धाम, देखें वीडियो

उत्तरकाशी: 3 फीट बर्फ की मोटी चादर से ढका गंगोत्री धाम, देखें वीडियो

उत्तरकाशी के गंगोत्री धाम में जमकर बर्फबारी हुई. मंदिर के कपाट बंद होने के बाद पहली बर्फबारी की तस्वीर सामने आई है. भारी बर्फबारी के बाद गंगोत्री धाम में करीब 3 फीट तक बर्फ जमी है. इस वक्त पूरा उत्तरकाशी जिला शीतलहर की चपेट में है. इन दिनों यहां पहुंच पाना बेहद मुश्किल है. रास्तों को बनाने और बर्फबारी या भूस्खलन के दौरान उन्हें खोलने वाले BRO का काम ठप है. देखें ये रिपोर्ट.

Gangotri Dham got covered with sheets of snow after heavy snowfall lashed Uttarkashi region of Uttarakhand. Fresh pictures of Gangotri Dham show 3-feet thick snow covering the structure. Roads have been blocked due to snowfall. Cold weather consitions in the area hampered the work of Border Road Organisation(BRO). Watch this report.

Advertisement
Advertisement