जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी का सितम जारी है. पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी से सैलानियों के लिए मौसम सुहावना जरूर है लेकिन बर्फ अपने साथ कई दिक्कतें भी लेकर आती हैं. आज तक की टीम आपको लगातार पहाड़ी इलाकों से ऐसी तस्वीरें दिखा रही है जिससे आप अपने घरों में बैठेकर ही शिमला से श्रीनगर तक की सैर कर सकते हैं.जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में पारा शून्य से भी नीचे पहुंच गया है. शिमला में तो बर्फबारी ने कई सालों का रिकॉर्ड ही तोड़ दिया. बर्फ की वजह से यहां कई इलाकों की बिजली गुल है और कई जगह पीने का पानी तक नहीं पहुंच पा रहा है.