हिमाचल के चंबा में मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से मशहूर डलहौजी में बर्फबारी ने भारी तबाही मचाई है. सड़कों पर जगह-जगह पेड़ गिरे हैं और रास्ता बंद हो चुका है. पेड़ों के गिरने का असर बिजली सप्लाई पर भी पड़ा है. बत्ती गुल है जिसे बहाल करने की कोशिश की जा रही है.
Heavy snowfall in parts of Himachal Pradesh have thrown normal life out of gear. Traffic snarls, uprooting of trees have caused huge inconvenience for the tourists as well as locals. Watch this report.