अब बात बर्फबारी के ब्रेक फेल की. उत्तर भारत के तीन पहाड़ी राज्यों में भीषण बर्फबारी हर रोज नया रिकॉर्ड बना रही है. क्या उत्तराखंड और क्या कश्मीर और क्या हिमाचल प्रदेश. हर ओर सफेद समंदर ही नजर आ रहा है. उत्तराखंड में कई जिलों में स्कूलों को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है. देखें वीडियो.
Heavy snowfall and cold wave has gripped Jammu and Kashmir, Uttarakhand and Himachal Pradesh. In Himachal Pradesh including Shimla, Manali, Dalhousie and Kufri received heavy snowfall. Because of heavy snowfall schools have been closed. Watch video.