scorecardresearch
 
Advertisement

श्रीनगर की सड़कों पर बर्फ का कर्फ्यू, पहाड़ों पर हाहाकार!

श्रीनगर की सड़कों पर बर्फ का कर्फ्यू, पहाड़ों पर हाहाकार!

भारी बर्फबारी के चलते शिमला सफेद चादर से ढक चुका है. वहीं, श्रीनगर की सड़कों पर जैसे बर्फ का कर्फ्यू लग गया है. बताया जाता है कि नवंबर महीने में ही बर्फबारी ने 7 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. घर, गलियां और हाईवे हर जगह बर्फ-ही-बर्फ नजर आ रही है. भारी बर्फबारी से कश्मीर घाटी का संपर्क टूट गया है. चारधाम में बर्फीले तूफान से श्रद्धालु परेशान हैं. वहीं, श्रीनगर एयरपोर्ट से कई उड़ानों का रद्द करना पड़ा है.

Heavy snowfall in Jammu and Kashmir’s Srinagar on Saturday led to several flights being cancelled at Srinagar Airport. The situation has also led to severe traffic jams, waterlogging and power cuts in practically the entire city, disrupting normal life. On their official Twitter handle, Srinagar Airport officials announced a list of cancelled flights and those that were diverted to Jammu Airport on therir official handle

Advertisement
Advertisement