scorecardresearch
 
Advertisement

माता के दरबार में बर्फ ही बर्फ....ये बर्फिस्तान है

माता के दरबार में बर्फ ही बर्फ....ये बर्फिस्तान है

बर्फ, बर्फ और सिर्फ बर्फ. जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई इलाकों में इन दिनों यही हाल है. सड़क से लेकर पहाड़ तक बर्फ की मोटी-मोटी परतें हर तरफ नजर आ रही हैं. ऐसा लगता है कि हिन्दुस्तान का एक बड़ा हिस्सा बर्फिस्तान बन गया हो. इस शो में हम दिखाएंगे देश के अलग-अलग हिस्सों में हो रही बर्फबारी का नजारा.हरी भरी पहाड़ियों और भक्तों के चहल-पहल से घिरा रहने वाला माता वैष्णो देवी का दरबार बर्फ की चादर से इस तरह ढंका हुआ है कि मानो किसी कलाकार ने कोई पेटिंग बनाई हो. हर तरफ बर्फ ही बर्फ. मातारानी के दरबार में जाने वाला रास्ता पर जमी बर्फ पर भक्तों के पैरों के निशान साफ नजर आ रहे हैं.जम्मू कश्मीर के बाद नजर डालिए हिमाचल प्रदेश के हाल पर. हिमाचल में सीजन की दूसरी बड़ी बर्फबारी हो रही है, जिससे लोगों का जीना मुहाल है.

Advertisement
Advertisement