पहाड़ी इलाकों में अब भी बर्फबारी जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक ठंड फिर से वापस आ सकती है. सैलानियों के लिए बर्फबारी भले ही घूमने के लिहाज से शानदार अनुभव हो लेकिन स्थानीय लोगों के लिए ये मुश्किल लेकर आती है.घाटी में हुई ताजी बर्फबारी से सड़के जाम हो चुकी हैं. घरों की छत बर्फ की चादर से पटी हुई है. नदियां और जल स्रोत जम जाने की वजह से इलाके में पीने के पानी तक की किल्लत हो गई है. मौसम विभाग ने गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में बारिश की भी आशंका जताई है.