जनवरी में आधा हिन्दुस्तान जम गया है. पहाड़ों पर जबरदस्त बर्फबारी हो रही है. जम्मू कश्मीर में पारा माइनस 7 डिग्री तक लुढ़क गया है तो वहीं उत्तराखंड में चुनावी गर्माहट के बीच पहाड़ों पर भारी बर्फबारी ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं. उत्तराखंड में मौसम चुनाव का है और सियासी पारा चढ़ा हुआ है लेकिन पहाड़ों पर बर्फ सफेद आफत की तरह बरस रही है. उत्तराखंड का मशहूर पर्यटन स्थल माना जाने वाला औली पूरी तरह से बर्फ के आगोश में है. पिछले तीन दिनों से यहां बर्फबारी हो रही है. देखें वीडियो.
In Jammu and Kashmir, the temperature has dropped down to minus 7 degrees. On the other hand, the heavy snowfall has covered many parts of Uttarakhand. Watch this video to know weather updates.